20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चिन्हित पार्किंग स्थलों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

Bokaro News : नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से मिला बोकारो चेंबर का प्रतिनिधिमंडल, सिटी सेंटर सेक्टर चार व सेक्टर पांच हटिया में लागू की गयी पार्किंग व्यवस्था के संबंध में की चर्चा.

बोकारो, बोकारो चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कुंदन कुमार मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा विभाग) बोकारो इस्पात संयंत्र व एके सिंह महाप्रबंधक (एलआरए) से मिला. शहरी क्षेत्र- सिटी सेंटर सेक्टर चार व सेक्टर पांच हटिया में लागू की गयी पार्किंग व्यवस्था के संबंध में बैठक की. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बोकारो के शहरी क्षेत्र में बिना उपयुक्त पार्किंग स्थल चिन्हित किये पार्किंग शुल्क वसूला जाना त्रुटिपूर्ण व अव्यावहारिक है. उन्होंने मांग की कि चिन्हित पार्किंग स्थलों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने आग्रह किया कि त्योहारी सीजन (दशहरा, दीपावली एवं छठ) को ध्यान में रखते हुए इस अवधि तक किसी भी प्रकार का पार्किंग शुल्क न वसूला जाए तथा इस बीच बोकारो के शहरी क्षेत्रों में संपूर्ण पार्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण सुनिश्चित किया जाये.

सिटी सेंटर में व्यवहारिक व सुदृढ़ पार्किंग व्यवस्था के तहत दिये सुझाव

प्रतिनिधिमंडल ने सिटी सेंटर में व्यवहारिक और सुदृढ़ पार्किंग व्यवस्था के तहत सुझाव दिये. इसमें पार्किंग की दो श्रेणियां निःशुल्क पार्किंग व शुल्क पार्किंग सुनिश्चित करने, पारदर्शिता के लिए शुल्क पार्किंग के लिए डिजिटल टिकटिंग प्रणाली लागू करने, सुरक्षा को ले पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि सुझाव शामिल है. प्रतिनिधिमंडल ने सिटी सेंटर के सैकड़ों व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरीत ज्ञापन भी प्रबंधन को सौंपा. मुख्य महाप्रबंधक ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस संबंध में ठोस व सकारात्मक निर्णय लिए जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में विनय सिंह, कमलेश जायसवाल, ज्ञानचंद्र जायसवाल, चंदन कुमार, राजीव कुमार, विनीत उपाध्याय, नितेश कश्यप, गौतम तरवे, रामजस सहित अन्य व्यापारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel