30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जलजमाव से निजात के लिए नाली निर्माण का निर्णय

Bokaro News : सीओ ने जलजमाव स्थल का किया निरीक्षण, कसमार प्रखंड के मधुकरपुर में ग्रामीणों के साथ की बैठक.

कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर मुख्य पथ में मायापुर मोड़ के पास जलजमाव के मामले को लेकर शुक्रवार को कसमार सीओ प्रवीण कुमार ने स्थल निरीक्षण किया. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने सीओ से मामले की शिकायत की थी. ग्रामीणों ने बताया था कि जलजमाव के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. मौके पर पहुंचे सीओ ने बताया कि संबंधित स्थल पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जलजमाव वाले स्थान से लेकर सड़क की पूरब दिशा की ओर से तालाब के नीम पेड़ के पास से होते हुए एक नाली का निर्माण किया जाएगा और मोड़ के पास सरकारी मद से बने पुल के बहाव स्थल पर पानी को गिराया जाएगा.

दो दिनों में शुरू होगा निर्माण

नाली का निर्माण हाल ही में सड़क निर्माण कार्य करने वाले संवेदक द्वारा कराया जाएगा. सीओ ने इसके लिए संवेदक को निर्देश भी दे दिया है. एक दो दिन के अंदर नाली निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

बैठक में मुखिया राजेंद्र महतो, पंसस इंद्रजीत कुमार पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि कपिलेश्वर रजक, अशोक कुमार महतो, कैलाश कुमार महतो, तिलक धारी महतो, देवेंद्र महतो, राजेंद्र महतो, महेंद्र अमरनाथ, सिद्धेश्वर महतो, विजेंद्र कुमार महतो, विनोद महतो, संतोष महतो, नकुल महतो, प्रयाग महतो, सुंदरलाल महतो, परमानंद महतो, जितेंद्र कुमार महतो, गुरुदयाल महतो, पवन महतो, सहदेव कुमार महतो, उसमान अंसारी, संध्या देवी, अनीता देवी, शिला कुमारी, फुलेश्वरी देवी, निशा कुमारी, नमिता कुमारी, सपना कुमारी, सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel