बोकारो, बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर वन-सी स्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास की सुरक्षा व्यवस्था का डीसी अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार की शाम संयुक्त निरीक्षण किया. आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी पहलुओं की समीक्षा की. उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास परिसर व आसपास के क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें. द्वय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पुलिस बल व अंग रक्षक से अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त की.
मुख्य द्वार के समीप बनाये गये पोस्ट पर बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें
मुख्य द्वार के समीप बनाये गये पोस्ट पर बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा. आवास के आसपास की झाड़ियों व गंदगी की साफ-सफाई को लेकर बीएसएल नगर प्रशासन व नगर निगम चास को जरूरी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
बोकारो, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स (आइएएल) की झारखंड इकाई ने पूर्व सीएम शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. बोकारो सिविल कोर्ट परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में वकीलों ने दिशोम गुरु के योगदान को याद किया. निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि दिशोम गुरु ने झारखंड के आदिवासियों व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उनके नेतृत्व में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. उनके अथक संघर्ष का परिणाम है. शोक व्यक्त करनेवालों में अधिवक्ता राम सिंहासन राम, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, सुनील चांडक, हसनैन आलम, वंशिका सहाय, संजीत कुमार सिंह, दीपिका सिंह, दीप्ति सिंह, रीना कुमारी, निखिल कुमार डे, सुभाष नायक, राणा प्रताप शर्मा, संदीप पूर्ति, अनुराग सिंह, विकाश प्रजापति, विनोद करकेटा, कमल कुमार सिन्हा, इंद्रनील चटर्जी, विष्णु चरण महाराज सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

