चास, डाक बम सेवा समिति चास बोकारो ने बुधवार को सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर में जल अर्पण करने वाले डाक कांवरियाें के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. समिति के सचिव मुकेश राय ने कहा कि पुरुष डाक कांवरिया में चास श्रीकृष्ण पूरी निवासी आयुष्मान चौधरी ने 12.30 घंटे व महिला डाक रानी चिड़का निवासी बसंती बाला कुमारी ने 15 घंटे में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण किया था. समिति की ओर से दोनों शिव भक्तों को नगद सेवा राशि देकर सम्मानित किया गया.
इन्हें भी किया गया सम्मानित
साथ ही युवा डाक के रूप में बाधाडीह निवासी दीपक महतो, बुजुर्ग डाक दंपती में हरेंद्र पांडेय और पत्नी सुनैना देवी, युवा डाक दंपती में विजय बाउरी और पत्नी मीरा बाउरी साथ ही युवा डाक युवतियों में बाधाडीह निवासी मनीषा कुमारी, अंतरा कुमारी, रानी कुमारी और अन्नू कुमारी को प्रोत्साहन राशि देकर समिति ने सम्मानित किया. समिति के सचिव श्री राय ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग यह धार्मिक आयोजन सफल हो रहा है. अगले वर्ष 1000 डाक बम का जत्था चास से देवघर रवाना होगा.
ये थे मौजूद
मौके पर डाक बम सेवा समिति के सदस्य उत्तम दे, जयप्रकाश तापड़िया, अरविंद राय, विकास महथा, पिंकू मिश्रा, संदीप कुमार, विक्की राय, टुल्लू सिंह, सुनील सोनी, कुणाल सिंह, दया तिवारी, मोनू कुमार, टिंकू बरनवाल सहित अन्य उपस्थित थे. वस्त्र वितरण को लेकर लक्की ड्राॅ कराया गया, जिसमें विनोद सिंह चौधरी, काजल देवी, प्रकाश कुमार, अजीत कुमार महतो, राखाल महतो, सुजीत कुमार साव का नाम आया. सभी को नगद 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

