बोकारो, डीएवी चार में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ. कक्षा नर्सरी से लेकर छह तक के विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्य एसके मिश्रा (एआरओ-झारखंड जोन ””के””) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. कहा कि उद्देश्य व लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर अभ्यास करना जरूरी है. इसको खेल से समझा जा सकता है. खेलकूद छात्र जीवन में शारीरिक स्वस्थता, मानसिक मजबूती ,सामाजिक कौशल व अनुशासन अधिगमन का महत्वपूर्ण माध्यम है.
नर्सरी के लिए चेयर सिटिंग गेम, यूकेजी के बच्चों के लिए गेट रेड्डी फॉर स्कूल
नर्सरी के बच्चों के लिए चेयर सिटिंग गेम, यूकेजी के बच्चों के लिए गेट रेड्डी फॉर स्कूल व अन्य आकर्षक खेल प्रतियोगिता हुई. एप्पल, मैथमेटिकल, रोप स्कीपिंग रेस, लांग जंप आदि अन्य कक्षाओं के लिए आयोजित की गयी. एलकेजी (फ्रॉग रेस) में प्रथम अक्षत, द्वितीय पीवी सौम्या व तृतीय स्वास्तिक रहे. बैलेंस गेम में वेदांश प्रथम, अयान ईश्वर द्वितीय व दिव्यांश तिवारी तृतीय रहे. टनेल रेस में प्रथम विवेक एंड टीम, द्वितीय जान्वी एंड टीम व तृतीय अयांश सृजन एंड टीम रही.
बुक बैलेंसिग में ये रहें विजेता
कक्षा एक के लिए बुक बैलेंसिंग (बालिका) में प्रथम सैयदा, द्वितीय वेदिका सोनी व तृतीय मिताली व दिव्यांशी कुमारी रही. बालक में ओम कुमार प्रथम, आरव रंजन द्वितीय व विराट वत्स तृतीय रहे. वहीं टॉफी रेस (बालक) में रुद्रांश दूबे प्रथम, कनिष्क भारत द्वितीय व सत्यम कुमार महतो तृतीय वहीं बालिका में प्रथम अनन्या, द्वितीय आयत व तृतीय सरण्या रही. संचालन में खेल शिक्षक एसके मिश्रा, हरिंदर, सुशील, सुकांति व रंगेश का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

