चास, उपायुक्त अजयनाथ झा के निर्देश पर मंगलवार से चास स्थित गरगा नदी की सफाई अभियान शुरू हुआ. सफाई नगर निगम चास प्रशासन की ओर से करवायी जा रही है. मंगलवार को मॉनसून पर्व तैयारियों के क्रम में चास नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के बड़े नालों, नालियों, जोरिया आदि की सफाई कार्यों का अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने जायजा लिया. उन्होंने सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर को सफाई कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतने की बात कहीं. नालियों की गंदगी को अच्छी तरह से साफ करने का निर्देश दिया, ताकि बारिश के समय जल निकासी की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. साथ ही नालियों एवं सड़कों की सफाई में निरंतरता रखने को कहा.
नालियों के ऊपर जाम स्लैब हटाने के लिए जेसीबी मशीन उपयोग करें
चास के पुराना बाजार में महावीर चौक से चास थाना होते हुए मछली पट्टी तक सफाई कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने शहरवासियों द्वारा जगह-जगह नालियों के ऊपर स्लैब लगा कर नालियों को जाम करने को लेकर, उसे हटाने का निर्देश दिया. बुधवार से नालियों के ऊपर जाम स्लैब हटाने के लिए जेसीबी मशीन उपयोग करने को कहा. बता दें कि नदी को स्वच्छ बनाने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर लगाया गया है. नदी का सफाई कार्य को मानसून पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, इसकी प्रगति का स्वयं उपायुक्त एवं अपर नगर आयुक्त निगरानी कर रहे हैं. मौके पर सहायक नगर आयुक्त जयपाल पाल, सफाई सुपरवाइजर और अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है