चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड स्थित अमलाबाद बीसीसीएल कोलियरी को संचालित करने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी मंगलम कोलफील्ड लिमिटेड में गार्ड ने गुरुवार को लोहा लदा ट्रक पकड़ा था. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में अमलाबाद में बैठक की. मोर्चा ने कंपनी द्वारा स्थानीय मजदूरों को शुक्रवार से काम पर बैठा दिये जाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी अगर स्थानीय मजदूरों को काम पर नहीं रखेगी, तो अन्य कोई भी मजदूरों को कंपनी के अंदर नही जाने दिया जाएगा. गेट जाम कर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से ट्रक से बरामद लोहे की जांच करने की मांग की है. बैठक में मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चास के नाम मांग पत्र सौंपने की बात कही.
कंपनी व ग्रामीण ने कराया परस्पर मामला दर्ज
अमलाबाद स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी का लोहा लदा ट्रक पकड़े जाने वाले मामले में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक सिंह व ग्रामीण प्रेम सिंह ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. अमलाबाद निवासी मनोरंजन सिंह के पुत्र प्रेम सिंह ने अमलाबाद ओपी में आवेदन देकर कंपनी के एमडी यथेस गर्ग व प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक सिंह को आरोपी बनाया है. मारपीट व आवेदक के मित्र राजेंद्र रजवार के साथ जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप जड़ा है. वहीं अशोक सिंह ने भी प्रेम सिंह और राजेंद्र रजवार पर अभद्र व्यवहार, मारपीट करने और नगदी समेत सोने की ब्रेसलेट छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

