पेटरवार. पेटरवार प्रखंड की जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो से उनके कक्ष में मिला. माले नेताओं ने मांग की कि पेटरवार उन्नत कृषि कार्य और बेहतर पैदावार के लिए चर्चित है यहां की सब्जियां और कृषि उपज अन्य राज्यों में भी जा रहा है किसानों को इसका समुचित लाभ देने के लिए पेटरवार में कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण जरूरी है. इसके अलावा अन्य कई मांगों को लेकर अवगत कराया. पेटरवार प्रखंड समेत राज्य में वर्षों से बंद गैर मजरूआ जमीन का रसीद निर्गत करने, भारतमाला परियोजना में प्रभावित परिवारों को मुआवजा का भुगतान करने, चांदो को प्रखंड का दर्जा मिलने तक प्रारूप में शामिल पंचायतों की जनता से जुड़े सरकारी कार्यों का निष्पादन चांदो में अस्थाई कैंप के माध्यम से करने, वृद्धा, विधवा, मैया सम्मान योजना, राशन कार्ड, अबुआ आवास से संबंधित अनियमितता को दुरुस्त कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने आदि मांगों पर अतिशीघ्र समाधान करने की मांग शामिल है. बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त को मांगों से अवगत कराया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट, प्रखंड सचिव पंचानन मंडल, जिला कमेटी सदस्य राज केवट दुर्गा सिंह, लोकल कमेटी सचिव इंद्रदेव सिंह, शंभू नाथ महतो, परमेश्वर सिंह, गोवर्धन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

