बोकारो, स्टील सिटी बोकारो में क्रिसमस गुरुवार को धूमधाम से मनाय गया. चर्च को सजाया गया. क्रिसमस ट्री व लाइटिंग की व्यवस्था की गयी. सुबह से अनुयायियाें की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की. प्रभु यीशु से खुशहाली मांगी, सुख-समृद्धि व शांति की कामना की. प्रार्थना के लिए सेक्टर चार स्थित संत मेरी चर्च व सिटी चर्च में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ जुटी. यहां कैंडल जलाया. अमन, प्रेम व भाईचारा की कामना की चर्च में गौशाला का निर्माण किया गया, जिसमें टोकरी में बाल्यावस्था में प्रभु यीशु की आकृति की तैयार की गयी. युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखा गया.
दिलों में श्रद्धा, हाथों में कैंडल व चेहरे पर मुस्कान लिए लोगों का जत्था सुबह से ही प्रभु यीशु के दर्शन को सेक्टर चार स्थित संत मेरी चर्च व सिटी चर्च पहुंचने लगा था. दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी. दोपहर होते-होते श्रद्धालुओं की भीड़ से पैर रखने तक की जगह नहीं बची. क्रिसमस की खुशी सभी के चेहरे पर साफ झलक रही थी. अस्थाई गौशाला की मनोरम छटा मन मोह रही थी. दोस्त व परिजनों के साथ आए बच्चे, नवयुवक व बूढ़े ने चर्च की साज-सज्जा को खूब निहारा. शाम होते हीं सतरंगी प्रकाश में चर्च की सुंदरता देखते ही बनी. इस मनोहारी छटा को यादगार बनाने के लिए लोगों ने सेल्फी ली.यीशु के बलिदान को याद करते हुए उनके उपदेशों का अनुकरण करने का संदेश
मिस्सा पूजा कराने के बाद फादर ने यीशु के बलिदान को याद करते हुए उनके उपदेशों का अनुकरण करने का संदेश दिया. इसके बाद कैरेल सिंगिंग का दौर चला. सभी ने कई गीतों के माध्यम से यीशु के प्रति खुशी का इजहार किया. जीवन का उजियाला है, गुनहगारों को सजा देने, सहारा आया चरनी में तारनहार आया है, यीशु आया है… गीत गया. लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं क्रिसमस पर लोगों ने जमकर ऑफलाइन और ऑनलाइन उपहारों का आदान-प्रदान किया. देर रात तक क्रिसमस कार्ड और गिफ्ट पैक की खरीद होती रही. सांता क्लॉज के प्रतिरूप को भी बच्चों का मनोरंजन करते देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

