चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर अभी पंचायतों में लाइब्रेरी निर्माण को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा बुधवार को चंदनकियारी पंहुचे उन्होंने चंदनकियारी उच्च विद्यालय, रवींद्र भवन, कम्युनिटी हॉल समेत कई भवनों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि हर पंचायत में एक-एक लाइब्रेरी खोलने का सरकार का निर्देश हैं. इसमें प्रखंड मुख्यालय में एक ऐसी लाइब्रेरी खोली जायेगी, जहां यहां के बच्चे सात दिन चौबीस घंटे पढ़ाई कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सके साथ ही उनका बौद्धिक विकास हो सके. एक सवाल के जवाब में डीसी ने बताया कि चंदनकियारी में 62 विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों की कमी हैं. सहायक आचार्यों की नियुक्ति हो रही हैं. राज्य सरकार इसके लिए चिंतित है. जहां शिक्षक नहीं हैं, वहां दूसरे शिक्षक की व्यवस्था की जायेगी. शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. डीसी ने कहा कि चंदनकियारी के बच्चे बोकारो के लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करते हैं. ऐसे बच्चों को अब यहां ही ऐसा माहौल मिल सकेगा. बताया कि यहां पहले से ही एक लाइब्रेरी बनकर तैयार है. जिसका बेंच-डेस्क समेत कई जरूरत से ज्यादा आया है. इसे उपयोगिता में लाकर नयी लाइब्रेरी खोलना हैं. अगले एक दो दिनों में यह कारगर हो जाएगा. बोकारो में पहले से ही एक लाइब्रेरी चल रहा हैं. वहीं चंदनकियारी में वर्षों से बंद जलापूर्ति योजना के बारे बताया गया कि विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर आवश्यक जानकारी लेकर उचित पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

