चास, चास नगर निगम की ओर से क्षेत्र में पौधरोपण किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को जगह चिह्नित किया गया. निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित दल द्वारा गुरुवार को अमृत 2.0 योजना के तहत वूमेन फॉर ट्री घटक अंतर्गत सात स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को क्षेत्र भ्रमण कराया गया. भाग लेने वाले समूह में कात्यायनी महिला समूह, भाग्य-लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, तारा महिला मंडल, मैया सखी मंडल, मिट्टी महिला मंडल, साई महिला स्वयं सहायता समूह व सशक्त सखी मंडल की महिलाएं शामिल थी.
निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी और जयपाल सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के वूमेन फॉर ट्री योजना के तहत प्रत्येक महिला समूह के सदस्यों के सहयोग से पौधरोपण के लिए चिह्नित स्थल वार्ड छह के सोलागीडीह तालाब, वार्ड पांच के जमगोड़िया तालाब, वार्ड नौ के सुल्तान नगर तालाब, वार्ड एक के ईदगाह पार्क, वार्ड 33 के हनुमान मंदिर इएसआर ग्राउंड, वार्ड 15 के भोलूर बांध, वैभव होटल के पीछे ग्राउंड सहित अन्य स्थलों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण किया जाना है. इस योजना के तहत पौधरोपण के साथ-साथ दो साल तक उनका संरक्षण भी किया जाना है. जिसको लेकर पौधारोपण स्थान चिह्नित के लिए भ्रमण कार्य किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक प्रशांत कुमार , अमन मल्लिक सहित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य सहित व अन्य उपस्थिति थे.माॅनसून से पूर्व सिंगारी जोरिया की सफाई में जुटा निगम
माॅनसून में चास नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या ना हो, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर निगम ने गुरुवार को अभियान चलाकर सिंगारी जोरिया की सफाई करायी. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों , जोरिया में जमे गाद और गंदगी को निकाला जा रहा है. ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव ना हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके. सफाई कार्य को समय पर पूरा करने के लिए मजदूरों के अलावा जेसीबी , ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों का सहारा लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

