बोकारो, मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा…पापिन कारण तारणहारा, प्यारा प्रभु जन्मा…बुधवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, चर्च परिसर मेरी क्रिसमस… मेरी क्रिसमस…मेरा प्रभु जन्मा…से गूंज उठा. चर्च की घंटिया बजने लगी. कैरोल सिगिंग की धुनें गूंजने लगीं. चारों ओर क्रिसमस को लेकर खुशी व उल्लास चरम पर पहुंच गया. मसीही समुदाय के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर व केक काटकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी मनाई. 25 दिसंबर को यानि आज क्रिसमस मनेगा. बोकारो-चास के चर्च में आज विशेष प्रार्थना सभा होगी. सिटी चर्च और संत मेरी चर्च सेक्टर 04 में गुरुवार को मसीही समाज जुटेगा. यहां खास आयोजन होगा.
माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष लोगों ने जलायी मोमबत्ती
चर्च सहित मसीही समाज के घर-घर में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित घटना को दर्शाने के लिए ‘चरनी’ सजायी गयी. चर्च परिसर स्थित माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष लोगों ने मोमबत्ती जलाई. मसीही समुदाय के लोग ईसा मसीह की जन्म की खुशी में नाच उठे. एक-दूसरे को बधाई दी. मिठाइयां खिलायी और केक बांटा. प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में स्वर्ग से आया परमेश्वर हम लोगों की धरती पर नन्हा सा बालक बनकर…, दूत सेना स्वर्ग से उतरकर मानव का कल्याण करेगी…गाया. एक दूसरे को मेरी क्रिसमस की बधाई दी. बुधवार की देर शाम लोग परिवार के साथ चर्च पहुंचे. देर रात तक चर्च में रहे.
सोशल साइट पर भी लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
मसीही समुदाय के लोगों ने अपने घरों में भी प्रभु ईशु के जन्म पर खुशियां मनाई. चर्च के साथ घर में गौशाला के जन्म की झांकी बनी, जिसमें बालक ईशु व माता मरियम को दिखाया गया. सोशल साइट पर भी मेरी क्रिसमस की धूम रही. लोगों ने एक-दूसरे को संदेश व वीडियो भेजकर क्रिसमस की बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

