चास, अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति बोकारो का 30 वां स्थापना दिवस सोमवार को चास जोधाडीह मोड़ स्थित मगध सभागार में मनाया गया. अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष बाउरी ने की. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. वक्ताओं ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए विशेष योजना बनाने की जरूरत है. सभी ने आगामी नगर निगम चुनाव में समाज का भागीदारी के लिए विशेष जोर दिया. कहा कि चुनाव में जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जन बल, जिसके लिए हमारा समाज सक्षम है. हमलोग हमेशा दूसरे समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. जब हमलोगों के पास वोट है, तो हम दूसरे के पीछे क्यों रहे. सभी को एकजुट होकर समाज के लोगों को आगे बढ़ाना है और नेतृत्व करने वाले समाज के भाई बहनों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. इससे पहले उपस्थित लोगों ने समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके विचारों और उद्देश्यों पर चलने का संकल्प लिया. समाज के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. समिति के सदस्यों को वार्षिक एजेंडा तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके पर महासचिव प्रफुल्ल चंद्र बाउरी, बादल चंद्र बाउरी, उमेश चंद्र बाउरी, साधु, हलदर, आनंद, ओम प्रकाश बाउरी, हेमलाल, बोकारो जिला महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, राजेश बाउरी, अजय, नन्हू, प्रमिला देवी सावित्री देवी, किशन, इंद्रजीत, निवर्तमान पार्षद सुरभि देवी, पूर्व मुखिया राकेश बाउरी, सविता देवी, किरण, आषाढी, निताई, परेश व अमरनाथ बाउरी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

