10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बसंत मेला में बीएसएल कर्मी व आश्रितों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मिलेगा मौका

Bokaro News : बीएसएल की ओर से पुस्तकालय मैदान-05 में 08-09 मार्च को लगेगा दो दिवसीय बसंत मेला, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 20 कृतियों मेला में मिलेगा मंच 100 से अधिक लगेंगे स्टॉल

बोकारो, बीएसएल की ओर से पुस्तकालय मैदान-05 में दो दिवसीय बसंत मेला 08-09 मार्च को लगाया जायेगा. इसमें बीएसएल कर्मी व उनके आश्रितों को कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. बीएसएल के संपर्क एवं प्रशासन विभाग की ओर से कर्मियों व उनके आश्रितों (कर्मचारी के माता-पिता, पति अथवा पत्नी व बच्चे) को उनकी कला प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है. वैसे बीएसएल कर्मी व उनके आश्रित जो पेंटिंग, क्राफ्ट, बोनसाई या किसी अन्य कला में निपुण हैं, वो बसंत मेला में अपनी रचनाओं को प्रदर्शित कर सकते हैं, बशर्ते कलाकृतियां सेल्फ मेड हों (बाजार से खरीदी नहीं).

सात मार्च तक इमेल आइडी पर भेजें जानकारी

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मात्र 20 कृतियों के लिए मेला में मंच प्रदान किया जायेगा. इच्छुक बीएसएल कर्मी या उनके आश्रित रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी कृति की तस्वीर, उसका विवरण व अपना अपनी व्यक्तिगत जानकारी सात मार्च तक crksudhanshu@sail.in इमेल आइडी पर भेज सकते हैं. अगर प्रविष्टियां 20 से अधिक होती हैं, तो संपर्क एवं प्रशासन विभाग अंतिम चयन करेगा. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर (8986875357) पर संपर्क कर सकते हैं.

गीत-संगीत, रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प व अन्य प्रदर्शनी

गीत-संगीत, रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प व अन्य प्रदर्शनी, बोकारो स्टील प्लांट व अन्य संस्थानों के स्टॉल, फूड स्टॉल, लक्की कूपन रैफल ड्राॅ, विभिन्न प्रकार के मनोरंजक आयोजन…यह सब दिखेगा दो दिवसीय बसंत मेला में. मेला में 100 से अधिक स्टॉल लगेंगे. इनमें 65 कमर्शियल स्टॉल होंगे, जिसकी बुकिंग स्टार्ट है. अब तक दो दर्जन से अधिक कमर्शियल स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है.

स्टॉल पर मिलेगी बीएसएल के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी

बसंत मेला में खाने-पीने का 10 फूड स्टॉल भी खास तौर पर रहेगा, जिसकी बुकिंग प्रक्रिया भी चल रही है. इसके अलावा जो शेष स्टॉल होगा, वह बीएसएल व महिला समिति बोकारो का होगा. मेला स्थल पर स्टॉल आकार लेने लगा है. मेला में बीएसएल के विभिन्न विभाग की कार्यप्रणाली व अन्य जानकारी से लोगों को अवगत कराने के लिए स्टॉल्स लगेंगे. इनमें प्लांट के प्रमुख शॉप्स, बीजीएच, उद्यान, क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाए, अग्निशमन सेवाएं, सीएसआर, जनसंपर्क जैसे विभागों की ओर से भी स्टाल्स लगेंगे.

विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति में दिखेगी देश की सभ्यता व संस्कृति की झलक

मेला में देश की सभ्यता व संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. गीत-संगीत, रॉक बैंड जैसे मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. महिला समिति बोकारो की ओर से विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ कमर्शियल स्टाल व फूड स्टाल भी लगेगा. मेला में कमर्शियल स्टाल की बुकिंग के लिए पीएस सिंह, उप महाप्रबन्धक (नगर सेवा) मोबाइल नंबर 8986872608 व राकेश बाबू वेलपूरी, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवा) मोबाइल नंबर 8986872452 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel