बोकारो, सेल-बीएसएल में कार्यरत कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ व वेलफेयर से जुड़े प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा से मिला. इस दौरान आइआर विभाग के महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार व उज्जवल कुमार मौजूद थे. नेतृत्व यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि जुलाई 2024 में सेल कॉरपोरेट ऑफिस द्वारा सेल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पदनाम से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया गया था. उसे अविलंब बोकारो स्टील प्लांट में लागू किया जाय, जिससे वर्षों से चले आ रहे पदनाम ऑपरेटर, टेक्नीशियन, फिटर, खलासी, रीगर आदि समाप्त हो और सेल में जूनियर इंजीनियर पदनाम की शुरुआत हो सके.
वरीयता की गिनती उनके जॉइनिंग डेट से की जाये
वर्तमान के इ-जीरो प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर-डीइ को केवल एस 6 ग्रेड में जाते ही इ-जीरो परीक्षा की पात्रता दी जाय. इ-0 परीक्षा में डिप्लोमा इंजीनियर्स के अनुभव के अंकों की गिनती उनके जॉइनिंग डेट से की जाय. सेल में डीइ की बहाली राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रिया के आधार पर होती है. इसलिए सीनियरिटी की गिनती उनके जॉइनिंग डेट से ही की जाय. प्लांट के संचालन में नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए उन्हें भी प्लांट के अंदर चारपहिया वाहन ले जाने की अनुमति दी जाय. उनके वाहनों की सुरक्षा के लिये आवासीय कॉलोनी में चारपहिया वाहन का गैरेज बनाने की अनुमति दी जाय. बंद खाली पड़े सी-टाइप आवासों को वरीयता के आधार पर डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिया जाय. कई सेक्टरों में सैकड़ों सी-टाइप आवास खाली है.
सेक्टर तीन सामुदायिक भवन का जल्द शुरू कराया जाये
बोकारो क्लब की तर्ज पर नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए भी जल्द से जल्द सेक्टर तीन सामुदायिक भवन को शुरू कराया जाये, जिसके अंदर टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मल्टी जिम, बच्चों के खेलने की सुविधा, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहे. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन अध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा और प्रेमनाथ राम, दीपक महतो, धर्मेंद्र मिश्रा, विकास कुमार, चंदन कुमार, अमन बास्की, राजीव उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है