बोकारो, मैनेजमेंट स्टडी रिसर्च सेंटर व एमएसएमइ एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से संयुक्त रूप से सातवां नेशनल इंडस्ट्रियल एग्जिबिशन सह सेमिनार का आयोजन मंगलवार को सेल-बीएसएल व डालमिया सेंटर का संयुक्त सामाजिक उत्तरदायित्व सेंटर बोकारो दीक्षा के परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम धनबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने कहा कि जिस तरह यूएस डॉलर दुनिया पर राज कर रहा है. वह दिन दूर नहीं जब भारत का रुपये दुनिया पर राज करेगा. श्री मिश्रा ने कहा कि संस्थान की सभी सुविधाएं छोटे व मध्यम उद्योगों के लिए खुली है और उनका स्वागत है. बोकारो दीक्षा के बच्चे उनके संस्थान में आये. उनके शिक्षक हमारे यहां आये. हमारे बच्चे दीक्षा में जायें. उन्होंने दीक्षा में शिक्षक और प्रशिक्षण पर कहा कि देश में इसी प्रकार की हुनर सीखने की संस्थाओं की जरूरत है.
उद्योगों को लागत घटाने के लिए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण : डायरेक्टरबोकारो में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर पर कहा कि यदि किसी चीज को बनाने में उपयोग आने वाली सभी प्रकार की वस्तुएं एक ही जगह पर समन्वित रूप में मिल जाती है, तो लागत कम होता है. इससे वैश्विक स्तर पर प्रतियोगिता में टिकने का एक मौका उद्यमियों को मिलता है. इसी आधार पर उद्योगों को लागत घटाने के लिए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण हो रहा है.
उत्पादों को किया प्रदर्शित
सेमिनार में दीक्षा के विद्यार्थियों के अलावा महिला पॉलिटेक्निक व बोकारो की महिला उद्यमियों, में आई हेल्प यू ,जीविका उत्पाद आरोही एलिवेटर, थर्मल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, टेक्नोक्रेसी रवि निषाद, खुशाल बोकारो आदि ने कृषि से लेकर के ड्रोन, रोबोट,रॉकेट व सैटेलाइट तक का अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया. बोकारो चेंबर के प्रतिनिधि विकास सिंह, किशन रोटोलिया व उद्यम संकल्प के प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने आइआइटी आइएसएम के अति आधुनिक मशीनों का उपयोग लघु और मध्यम उद्योगों के लिए करने की बात कही.15 महिलाओं को सम्मानित किया गया, बैंक के साथ जुड़ने का आह्वान
पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव ने शिक्षित व आम लोगों को बैंक के साथ जुड़ने और व्यवसाय करने का आह्वान किया. डालमिया सीमेंट के यूनिट हेड सुनील कुमार ने बोकारो दीक्षा के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. अंजनी कुमार सिन्हा ने महिलाओं को सशक्तीकरण के लिए सुझाव दिये. चुनिंदा 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया. स्वागत व संचालन मैनेजमेंट स्टडी रिसर्च सेंटर व एमएसएमइ एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष शशि भूषण ने किया. नाबार्ड ब्रांच मैनेजर फिलोमिन, केके सिंह, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, रविकांत ठाकुर, सुजीत बांवरी, दीक्षा शिक्षक परमेश्वर महतो, रामानुज शर्मा, प्रभात कुमार सिंह उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन दीक्षा प्रिंसिपल उमेश प्रसाद ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

