बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस्पात भवन में सोमवार को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया. उपस्थित अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. श्रीमती बनर्जी ने व्यावसायिक शिष्टाचार, कामकाज में नैतिकता व सत्यनिष्ठा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया. इस दौरान वरीय अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा ने सतर्कता कि हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर सतर्कता विभाग के तत्वावधान में पूर्व में आयोजित व होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, इस्पात मंत्री व सीवीसी के संदेश को पढ़ा गया. संचालन व समापन पर धन्यवाद ज्ञापन चित्रा पराशर, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) ने किया. मौके पर अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बीबी करुणामय सहित मुख्य महाप्रबंधक व वरीय अधिशासी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

