बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में वर्ष 2025 के अप्रैल माह के लिए बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आठ कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.
नित नयी चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजे कर्मी : अंजनी
मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन ने कहा कि इस सफलता में कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है. कर्मियों को नित नयी चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए. विकास की गति को बनाये रखना चाहिए. विश्व इस्पात बाजार एक कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. सभी के योगदान से हम लोग इस चुनौती को पार करेंगें और बीएसएल को एक नयी ऊंचाई तक ले जायेंगे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सिबिल सिंह, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया. मौके पर संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित वरीय अधिकारी व पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है