बोकारो, बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के नवीनीकृत क्रेन संख्या 21 का उद्घाटन मंगलवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने किया. हॉट स्ट्रिप मिल के यांत्रिकी अनुभाग के महाप्रबंधक (प्रभारी) एसएन भगत के दिशा-निर्देशन में क्रेन संख्या 21 के 110 टन क्षमता वाले पुराने व क्षतिग्रस्त टोंग का जीर्णोद्धार रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. क्रेन के क्षतिग्रस्त टोंग की मरम्मत व नवीनीकरण की जिम्मेदारी एससी महापात्रा के नेतृत्व में सहायक महाप्रबंधक एसके रॉय, वरीय प्रबंधक एसएस यादव व क्रेन अनुभाग के कर्मियों ने उठाई, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड समय में पूरा किया.
महाप्रबंधक एसके सेन ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया, तकनीकी सलाह भी दी
इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करने में हॉट स्ट्रिप मिल के महाप्रबंधक एसके सेन ने कर्मियों का मनोबल बढ़ाया. तकनीकी सलाह प्रदान की. सामान्य अनुरक्षण विभाग के एनके बेहरा, महाप्रबंधक व राजेश यादव की टीम का सराहनीय योगदान था. अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने भविष्य में भी इस प्रकार के अभिनव पहल करने की अपील की. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फाउंड्री) जेवी शेखर, महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फाउंड्री) पीपी सिंह व हॉट स्ट्रिप मिल के मुख्य महा प्रबंधक विपिन कुमार सिंह,अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

