बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट ने सतत अपशिष्ट प्रबंधन व परिचालन उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग के वाई-21 टेल एंड पर नवनिर्मित मेकेनिकल डिकैंटर स्लज चार्जिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त ने किया. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी) भास्कर प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
अब सुरक्षित, नियंत्रित एवं वैज्ञानिक पद्धति से होगी कोक निर्माण प्रक्रिया
यह अत्याधुनिक प्रणाली सर्कुलर इकोनॉमी एवं वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा का प्रभावशाली उदाहरण है. इसके माध्यम से पूर्व में सुरक्षित लैंडफिल में निस्तारित किए जाने वाले खतरनाक टार डिकैंटर स्लज को अब सुरक्षित, नियंत्रित एवं वैज्ञानिक पद्धति से कोक निर्माण प्रक्रिया में कोयला मिश्रण के रूप में पुनः उपयोग में लाया जा रहा है. इस पहल से ना केवल वर्जिन कोयले पर निर्भरता में कमी आयेगी, बल्कि लैंडफिल निस्तारण की आवश्यकता भी समाप्त हो जायेगी, यह बीएसएल टीम की उपलब्धि है.
पर्यावरणीय व व्यावसायिक जोखिमों में आयेगी कमी
मिट्टी प्रदूषण, स्लज परिवहन से होने वाले उत्सर्जन व असुरक्षित मैनुअल हैंडलिंग जैसे पर्यावरणीय व व्यावसायिक जोखिमों में उल्लेखनीय कमी आयेगी. पूर्णतः यांत्रिक व इन-हाउस अभिकल्पित यह प्रणाली परिचालन दक्षता में वृद्धि, सुरक्षा को सुदृढ़ करने व प्रक्रिया गवर्नेंस को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी. महत्वपूर्ण लागत बचत भी सुनिश्चित होगी. कोयले की खपत में कमी व स्लज परिवहन के उन्मूलन से कार्बन फुटप्रिंट में कमी आयेगी, जिससे भविष्य में कार्बन क्रेडिट अर्जन की संभावनाएं भी सृजित होंगी.पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित कार्यस्थल के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व
समग्र रूप से यह परियोजना पर्यावरण, सामाजिक एवं शासन (इएसजी) सिद्धांतों के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित कार्यस्थल के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व व सतत अनुपालन-आधारित व आर्थिक रूप से व्यवहार्य अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता दी गयी है. इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अभिनव व सराहनीय पहल के लिए परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा की. उपलब्धि से टीम बीएसएल इससे उत्साहित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

