20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीपीएससीएल : भ्रष्टाचार का विरोध करने का आह्वान

Bokaro News : बोकारो पावर सप्लाई कंपनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत, केंद्रीय सतर्कता आयोग का संदेश बता पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गयी.

बोकारो, बोकारो पावर सप्लाई कंपनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत मुख्य अतिथि एमके सिंह (सलाहकार/बीपीएससीएल) ने दीप प्रज्वलन कर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अधिकारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा लेने व भारत के राष्ट्रपति का संदेश सुना सभी से सत्यनिष्ठा से कार्य व्यवहार करने का आह्वान किया. कहा गया कि हम सभी कहीं भी हों, भ्रष्टाचार के किसी भी मामले का पुरजोर विरोध करें, तभी समाज व राष्ट्र प्रगति कर सकते है. सतर्कता पदाधिकारी अतीक अख्तर ने केंद्रीय सतर्कता आयोग का संदेश बता पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी. कौशल किशोर (सलाहकार/बीपीएससीएल) पंकज कुमार माजी ( मुख्य वित्त अधिकारी) व कंपनी के अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.

टांगटोना में शिक्षक की पुण्यतिथि मनायी गयी

कसमार, कसमार प्रखंड के टांगटोना निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल महतो की दूसरी पुण्यतिथि मंगलवार को जगधात्री पब्लिक स्कूल, टांगटोना में मनायी गयी. विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और छात्रों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने उनके शिक्षण कार्य और समाज में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे एक सच्चे गुरु और प्रेरणास्रोत थे, जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. मौके पर विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में लक्ष्मण महतो, चमन किशोर, अशोक महतो, पूनम देवी, सुजाता कुमारी, शैलेश महतो, मनीष कुमार, सरोज कुमार, जनार्दन महतो, निखिल महतो, सत्यम महतो, विजय बेसरा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel