कार्यक्रम की शुरुआत गरगा पुल चास स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल के समीप तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हुई. प्रतिभागियों ने एकता व अखंडता की शपथ ली. डीसी श्री झा ने कहा कि हम भले ही अलग-अलग प्रांतों से आते हैं, भाषा अलग-अलग हैं, अलग विचार रखते हैं, लेकिन जब राष्ट्र की बात होती है, तो हम सब अखंड हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस दूर दृष्टि से देश को एक सूत्र में पिरोया, वह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. डीसी ने कहा कि लोगों को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए. एकता व अखंडता को बनाए रखना चाहिए.
एक देश-एक समाज का संदेश
एसपी श्री सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने का जो कार्य किया, वह ऐतिहासिक है. उन्होंने हमें सिखाया कि एकता के माध्यम से ही प्रगति संभव है. इसी भावना को सशक्त करने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है, ताकि हम सभी एकजुट होकर देश की प्रगति में अपना-अपना योगदान दें.नारों से माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, नागरिक व अधिकारियों ने जोश व उत्साह के साथ दौड़ लगायी. पूरे मार्ग पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत व हम सब एक हैं जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया. मौके पर डीपीएलआर मेनका, एसी मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा,एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीपीआरओ रवि कुमार, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, पंकज दूबे व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

