बोकारो, एक दिसंबर 2024 को बोकारो के उत्तम कुमार सिन्हा के मोबाइल पर इंदौर (मध्यप्रदेश) से आयुषी जैन, अंश जैन व अन्य साइबर अपराधियों ने अलग-अलग नंबरों से संपर्क किया. उन लोगों ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने व ज्यादा प्रॉफिट दिलवाने का प्रलोभन दिया. इसके बाद फर्जी बैंक खातों के माध्यम से 14.73 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में ठगी के शिकार उत्तम ने साइबर थाना में शिकायत की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंदौर से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद मंगलवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यह जानकारी कैंप दो कार्यालय में मंगलवार को एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर साइबर थाना में मामला दर्ज कर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इंदौर से अप्राथमिकी अभियुक्त गौरव जुनी उर्फ गौरव पांचाल उर्फ आशीष यादव उर्फ सूरज (23 वर्ष), निहाल उर्फ निहाल सोनोने (25 वर्ष), पारस मरमत (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं. उनके पास से नकदी सहित कई दस्तावेज बरामद किये गये. रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
आरोपितों के पास से हुई बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बोकारो पुलिस ने नकद 14 लाख, 33 हजार 80 रुपये, रुपये गिनने की मशीन, फर्जी स्टॉक मार्केटिंग में लगे लड़के-लड़कियों की डेली हाजिरी रजिस्टर, तीन मोबाइल फोन (बिना सिम का), 16 विभिन्न बैंकों के एटीएम कम डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस व एक आरसी बुक बरामद किया.
टीम ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी, पुअनी गौरव गोयल, पुअनि प्रमोद कुमार पंडित, पुअनि संत कुमार मेहता, आरक्षी रमेश वर्मा, इंतकाम खान, रितेश कुमार, अवध कुमार, भागीरथ कुमार व बिरसा कच्छप शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है