बोकारो, भाजपा बोकारो ने शुक्रवार को नयामोड़ भगवान बिरसा मुंडा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने किया. श्री राय ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बोकारो हवाई अड्डा बन के तैयार है. केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग सभी अर्हता पूरा कर ली गयी है, लेकिन राज्य सरकार हवाई अड्डा को चालू करने में दोहरी नीति अपना रही है. कहा कि छोटी- छोटी टेक्निकल काम जो राज्य सरकार के अधीन आता है, उसे ये पूरा नहीं कर रही है. इस कारण हवाई अड्डा चालू नहीं हो रहा है. पुतला दहन में कृष्ण कुमार मुन्ना, रोहित लाल सिंह, अर्जुन सिंह, परिंदा सिंह, अर्चना सिंह, लक्ष्मण नायक, मुकेश राज राय, विनोद महतो, दिलीप श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता, मंटू राय, वीरभद्र सिंह, संजय त्यागी, उमेश शर्मा, ब्रज दुबे, धीरज झा, विक्की राय, अमर स्वर्णकार, अविनाश सिंह, मनोज सिंह, विनय किशोर, धर्मेंद्र महथा, अभिषेक कुमार ध्रुव, ऋषव राय, विशाल गौतम, अमन सिंह, संदीप टुन्ना, टुल्लू सिंह, हरिपद गोप आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

