बोकारो, समाहरणालय सभागार में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों के पेंशन प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष ने कहा कि जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के एक लाख 30 हजार लाभुकों का बैंक अकाउंट (खाता) आधार नंबर से लिंक नहीं है. उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड में शिविर लगाकर लक्ष्य को प्राप्त करना है. इस कार्य में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर यह विशेष प्रशिक्षण सत्र रखा गया है. प्रशिक्षण में एनपीसीआइ में कैसे पता करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं, इसकी क्रमवार पूरी प्रक्रिया से पेंशन प्रभारियों व कंप्यूटर ऑपरेटर को अवगत कराया गया. लीड बैंक मैनेजर आबिद हुसैन ने वेब ब्राइजर में लॉगइन कैसे करे इसकी जानकारी दी.
दी गयी कई जानकारियां
प्रशिक्षण सत्र में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन में चिन्हित मृत व अयोग्य लाभुकों के नाम को डाटा बेस से विलोपित करने के संबंध में भी प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने शिविर का आयोजन कर इन कार्यों को टीम को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा ने आधार में नाम सुधार, आधार कार्ड बनाने को लेकर जरूरी जानकारी दी.
कसमार बीडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण
कसमार, कसमार बीडीओ नम्रता जोशी ने बुधवार को सिंहपुर पंचायत क्षेत्र में अबुआ आवास एवं कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि करमा गांव में नईमा खातून (पति कुर्बान अंसारी) के अबुआ आवास का निरीक्षण में लाभुक द्वारा निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया. इस दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत यासिन अंसारी की जमीन पर बन रहे बिरसा सिंचाई कूप के निरीक्षण में जोड़ाई कार्य पूर्ण पाया गया. सूचना बोर्ड नहीं पाये जाने पर अविलंब बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

