बोकारो, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 प्रस्तावित है. इसके पूर्व आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्र में प्री-रीविजन गतिविधि की जानी है. इसे लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) अजयनाथ झा ने वीडियो संवाद के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची निबंधन पदाधिकारियों (इआरओ) एवं सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) के साथ बैठक की.
डीइओ ने कहा कि मतदान केंद्रों के लिए तय मेनुअल 2020 के तहत मतदाताओं के बेहतर पहुंच के लिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिन मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या है, उसे विखंडीकरण करने के लिए सभी इआरओ एवं एइआरओ को आंकलन कर जिला को प्रस्ताव तैयार कर अनुशंसा करने का निर्देश दिया. वहीं, जर्जर मतदान भवनों को नजदीक के सुदृढ़ मतदान भवनों में स्थानांतरित करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा.साथ ही, शहरी क्षेत्रों में हाई राइस ब्लिडिंग्स, हाउसिंग सोसाइटी व नए बने कॉलोनी को लेकर भी नये मतदान केंद्र के गठन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा. डीइओ श्री झा ने कहा कि मतदान केंद्रों के गठन व विघटन के समय यह ध्यान देंगे कि कोई भी मतदाता का परिवार अलग-अलग मतदान केंद्र में न हों, मतदान केंद्र के विखंडीकरण के समय एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र में दर्ज होना चाहिए.
बीएलओ की नियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश
डीइओ ने सभी मतदान केंद्र पर बूथ लेवल ऑफिसर की नियुक्ति सुनिश्चित करने व आवश्यकता अनुसार बीएलओ सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ एवं निर्वाचन से संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के द्वारा प्रशिक्षण सामग्री तैयार किया जा रहा है.प्राप्त सामग्रियों के अनुसार सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देना सभी इआरओ-एइआरओ सुनिश्चित करेंगे.
डीइओ ने मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में चिन्हित किया जाता रहा है, पूर्व में भी मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है, छूटे हुए वैसे दिव्यांग मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में चिन्हित नहीं किया गया है. बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 08 में दिव्यांगता का प्रकार एवं प्रतिशत भरते हुए मतदाता सूची में चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ हीं नये दिव्यांग मतदाता का प्रपत्र 06 भरते समय निश्चित रूप से दिव्यांगता का प्रकार एवं प्रतिशत चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे.इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मतदान केंद्र में पहुंच लायक शौचालय व रैंप का निर्माण कराने, उनके सहायता के लिए व्हील चेयर एवं अन्य उपकरण मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन उपलब्ध कराया जाना है. साथ हीं इच्छुक दिव्यांग मतदाता हेतु होम वोटिंग की व्यवस्था किया जाना है. मतदान केंद्र तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी है. इसको लेकर भी तैयारी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने प्रि-रिवीजन गतिविधियों को आयोग द्वारा तय समय के अनुरूप पूरा करने का सभी इआरओ–एइआरओ को निर्देश दिया.
ये थे मौजूद
मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एइआरओ) सह बीडीओ/सीओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है