बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को अपर रेल प्रबंधक आद्रा (एडीआरएम) केएन घोष के नेतृत्व में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान रेलवे बोगी के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति से निबटने में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की प्रयोग कर जांच की गयी. एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में दोपहर तक जांच अभियान चला. इसमें कर्मियों ने रेल आपदा के दौरान निर्मित होने वाले कई तरह के हालात से निबटने के लिए बचाव का पूर्वाभ्यास किया. एडीआरएम ने जांच अभियान में हिस्सा लेने वाले कर्मियों की हौसला अफजाई की.
रेल हादसों के दौरान आपसी सामंजस्य बहुत जरूरी
एडीआरएम श्री घोष ने कहा कि रेल हादसों के दौरान आपसी सामंजस्य बेहद जरूरी होता है. इसलिए आपसी सामंजस्य के साथ बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह सुरक्षा प्रयोग किया गया है. इसके साथ ही सभी तरह के आपदा की स्थिति के लिए कर्मियों को हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिये.
ये थे मौजूद
मौके पर सीनियर डीएमइ आनंद कुमार, स्टेशन मैनेजर एके हलधर, डीएन नॉर्थ राजेश कुमावत, सीएचएमएस डॉ एचपी सिंह, एसएसई इलेक्ट्रिकल प्रवीण कुमार, संदीप कुमार सहित आरपीएफ जवान व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

