बोकारो, महापर्व छठ संपन्न होने के बाद मंगलवार से बिहार क्षेत्र से श्रद्धालुओं व यात्रियों की वापसी शुरू हो गयी है. छठ करने के बाद बिहार से बड़ी संख्या में यात्री अपने-अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे हैं. यात्रियों की इस अत्यधिक भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से उनकी यात्रा को सुरक्षित, सुगम व आरामदायक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं. आद्रा मंडल से होकर भुवनेश्वर, चारलापल्ली, गोंदिया, इतवारी, अजमेर, झांसी, दुर्ग आदि प्रमुख गंतव्यों के लिए कई विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में आद्रा मंडल के बोकारो स्टेशन से होकर भुवनेश्वर, अजमेर, संतरागाछी, कामाख्या व तिरुपति की ओर जाने वाली कई पूजा स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी. यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन परिसरों में हेल्प डेस्क, सूचना केंद्र स्थापित किये गये हैं. भीड़ नियंत्रण एवं टिकट जांच की सुचारु व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टीटीई स्टाफ की तैनाती की गयी है. साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ/जीआरपी की विशेष तैनाती व बैरिकेडिंग व्यवस्था भी की गयी है. स्टेशन परिसरों में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व अन्य यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

