बोकारो, जिला प्रशासन ने महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियों के निर्देश जारी किया है. उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि छठ को शांति, सुरक्षा व स्वच्छता के साथ संपन्न कराया जाना, जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने व प्रत्येक स्थिति पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का के निर्देश दिया. कहा कि गहरे पानी वाले सभी घाट व तालाबों पर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो. उपायुक्त ने जिला के सभी तालाब, नदी व छठ घाट पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिया. खासकर गहरे पानी वाले क्षेत्र में बांस-बल्ला व रस्सी आदि से सुरक्षा घेरा बनाने की बात कही. इन स्थलों पर पुलिस बल, गोताखोर व एनडीआरएफ टीम की भी तैनाती होगी. कहा कि हर घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व मेडिकल टीम की व्यवस्था भी हो. जिला जनसंपर्क विभाग को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर खतरा क्षेत्र, डूब क्षेत्र आदि का स्पष्ट साइनेज लगाया जाये. श्रद्धालुओं को केवल सुरक्षित क्षेत्र में ही पूजा-अर्चना करने की सलाह दी जायेगी.
बीडीओ-सीओ, प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी करें घाटों का निरीक्षण
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ व सीओ समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्रवार सभी छठ घाटों का निरीक्षण करें. आवश्यक सुधार कार्य समय पर पूर्ण करें. क्षेत्र के प्रमुख व बड़े घाट का निरीक्षण एसडीओ व एसडीपीओ करेंगे. उन्होंने कहा कि घाटों पर भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग बनाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो.
चास में 63 व बेरमो में 86 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
डीसी ने कहा कि सभी घाटों पर अनुमंडल पदाधिकारी चास-बेरमो ससमय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े, इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाये. एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 63 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी-पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 86 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी-पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया गया है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि छठ पूजा समिति के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रशासनिक समन्वय सुचारू रूप से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

