चास, दामोदर बचाओ आंदोलन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मिला. पूर्व में दिये गये ज्ञापन के आलोक में की गयी कार्रवाई व समाधान को लेकर जानकारी ली. दामोदर बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने कहा जल व वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई होनी चाहिए. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि गरगा नदी का अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. साथ ही सीवरेज सिस्टम का डीपीआर तैयार किया जा रहा है और बहुत जल्द कचरा निष्पादन प्लांट भी बनकर तैयार होगा और कचरा की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा. निगम क्षेत्र में खासकर नदियों को प्रदूषित व अतिक्रमण करना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है और अपराध की श्रेणी में आता है. नियमों के अनुसार नदियों के 15 मीटर की दायरे में किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होना चाहिए. नगर निगम की खुद की सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण आवासीय कॉलोनी का गंदा पानी पूर्णता गरगा नदी में गिराया जा रहा है, जिस कारण प्रदूषित जल उपयोग के लायक नहीं है और स्थिति दयनीय होती जा रही है. प्रतिनिधिमंडल में दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अशोक जगनानी, विक्रम महतो, शिवकुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार महतो सहित निगम के पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक से अनुपस्थित पीडीएस दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण
पेटरवार, पेटरवार अंचल कार्यालय में मंगलवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अनुपस्थित रहने वाले दुकानदारों को शो-कॉज करने का निर्देश सहायक को दिया. दुकानदारों को निर्देश दिया कि हर हाल में 31 मार्च तक राशनकार्ड के लाभुकों को इ केवाईसी निश्चित रूप से करें और इसमें किसी तरह की कोताही बरती गयी, तो इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें. कहा कि इ केवाइसी नहीं करने पर लाभुकों का नाम, तो कटेगा ही जिससे आपलोगों को भी नुकसान होगा. कहा कि प्रत्येक महीने की 15 व 25 तारीख को चावल दिवस मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके अलावा जनवितरण का राशन वितरण होने के बावजूद दुकानदार अपनी- अपनी दुकानों को महीने भर खोलकर रखेंगे और ऐसा नही करने वाले दुकानदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बैठक उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

