कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाही टांड़ के समीप कसमार-पिरगुल मुख्य पथ पर 10 जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी सोखाडीह निवासी राजन महतो की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. शाम को पोस्टमार्टम के बाद राजन का शव गांव पहुंचा. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ मंजूरा में सपाही टांड़ के पास रोड जाम कर दिया. मालूम हो कि इस मामले में एचजी इंफ्रा कंपनी की स्टाफ बस के चालक के खिलाफ कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंपनी की सफेद रंग की स्टाफ बस ने राजन महतो को उस समय कुचल दिया था, जब वे अपनी दिशा में पैदल घर लौट रहे थे. हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया था. घटना के बाद राजन महतो को गंभीर अवस्था में कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. बाद में बोकारो के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन कई दिनों तक जिंदगी से जूझने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. राजन की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और लोग आंदोलित हो उठे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि व मेहनती और परिवार का सहारा था. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

