बोकारो, डीसी अजयनाथ झा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव की रहने वाली शांता मुखर्जी अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं. जब अपने मकान पर कब्जा होने से हताश शांता ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने की बात डीसी के समक्ष कही, तो वह गंभीर हो उठे. श्री झा ने महिला को ऐसा करने से मना करते हुए भरोसा दिलाया कि दबंगों पर कार्रवाई होगी. कहा कि जीवन सबसे बड़ा उपहार है. हर कठिनाई का समाधान संभव है. शांता मुखर्जी ने आवेदन में कहा है कि कुछ स्थानीय लोग उसके घर में घुसकर मारपीट किये और बाहर निकाल दिया. उनलोगों ने घर में ताला लगा दिया है और बार-बार धमकी दे रहे हैं.
डीसी ने पीड़ित महिला से कहा : जीवन सबसे बड़ा उपहार, हर कठिनाई का समाधान संभव
डीसी ने श्रीमती मुखर्जी से कहा कि जीवन अनमोल है, हार मानना समाधान नहीं. हम सब (जिला प्रशासन) आपके साथ हैं. इस पर महिला ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि वह ऐसा नहीं करेगी. मजबूत बनकर परिवार व समाज के लिए आगे बढ़ेगी. डीसी ने मामले में ऑन द स्पॉट कार्रवाई की. बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह व बीडीओ कसमार को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. संबंधित आरोपितों को चेताया कि शांता मुखर्जी या उसके परिजनों को खरोंच भी पहुंचाने की कोशिश की, तो प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करेगा. उपायुक्त अजयनाथ झा ने कहा कि अगले आदेश तक शांता मुखर्जी अपने उसी घर में रहेगी. पुलिस व स्थानीय प्रशासन घर के एक हिस्से में शांता मुखर्जी व उसके परिजनों का सुरक्षित आवासन कराये. मामले की गहन व निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओ व एसडीपीओ बेरमो को निर्देश दिया गया. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गयी.
संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भेजे गये आवेदन
जनता दरबार में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे 61 लोगों की क्रमवार समस्या व शिकायत पर सुनवाई हुई. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित कर अविलंब जांच कर जल्द समाधान का निर्देश दिया गया. इसके अलावा कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, शिक्षा विभाग, राजस्व संबंधी विवाद, अनुमंडल कार्यालय चास व बेरमो, अंचल कार्यालय चास, बीएसएल, चास नगर निगम, जिला नियोजन कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

