बोकारो, हरला थाना क्षेत्र के बीएसएल कूलिंग पौंड से मंगलवार को दूसरे दिन 10 गोताखोरों की टीम ने बीएसएल ठेका मजदूर हरिशंकर पांडेय (50 वर्षीय) का शव बाहर निकाला. ज्ञात हो कि हरि शंकर पांडेय ने सोमवार की रात कूलिंग पौंड के पहुंचकर स्कूटी नीचे लगा दी. इसके बाद कूलिंग पौंड में छलांग लगा दी थी. कूलिंग पौंड में छपाक की आवाज होने पर स्थानीय लोगों ने हरला थाना को सूचना दिया. रात को ही थाना प्रभारी मो खुर्शीद आलम पौंड पहुंचे. पुलिस टीम व स्थानीय लोगों के सहारे खोजबीन शुरू की. अंधेरा होने की वजह से कूलिंग पौंड में तलाश बंद कर दी गयी. मंगलवार को जारंगडीह के खेतको से गोताखोरों के दल को हरला थाना क्षेत्र कुलिंग पौंड बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से तलाशी शुरू की गयी. दोपहर को मृतक का शव निकाल लिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

