बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में हज यात्री का जत्था ट्रेन से कोलकाता के लिए सोमवार को रवाना हुए. इसमें बोकारो के मुस्लिम बहुल इलाका उकरीद, भर्रा, सिवनडीह, हैसाबातु, मखदुमपुर, बालीडीह, आजाद नगर, इस्लामपुर, न्यू पिंडर गाड़ियां, पिपराटाड़, महेशपुर , मोहनडीह सहित अन्य गांव के लोग शामिल है. इससे पहले हज यात्री हज ए बेतुल्ला रवाना होने के पूर्व अपने-अपने गांव में भ्रमण किया व लोगों से मिले. इसके बाद सभी हज यात्री दाता दीन मोहम्मद रहमतुल्लाह अलय के मजार-ए-शरीफ उकरीद पहुंचे. जाने वाले में हाजी ताजुद्दीन अंसारी, हाजी आफ़्ताबुद्दीन अंसारी, हजियन अख्तरी बीवी, हाजी जाहीर हुसैन, हजीयन अजमेरी खातुन, हाजी लुकमान अंसारी, हाजी कमरुद्दीन अंसारी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, हाजी इदरीस अंसारी सहित अन्य शामिल हैं.
इन्होंने किया स्वागत
हाजियों का स्वागत करने वालों में समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ कारी साहब, बोकारो जिला हज कमेटी के को-ऑर्डिनेटर हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, उकरीद के मुखिया मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी, उकरीद अंजुमन सदर हाजी संस तमरेज अंसारी, अत्ताउल्लाह अंसारी, हाजी साधन बाबू, हाजी शकील अहमद अंसारी, मोहम्मद नाजिम अंसारी, मोहम्मद गुलाम अंसारी, आमिर हुसैन अंसारी, मोहम्मद तौसिफ राजा, हाजी अब्दुल मलिक अंसारी, सुमित व अन्य समाजसेवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

