बोकारो, आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंद नगर में सोमवार को भी धर्म महासम्मेलन जारी रहा. पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा कि जो भक्त होकर भी समाज को कुछ ना दें, वह बोझ है. आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से अमूर्त भवन प्रांगण में लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों के बीच साड़ी व धोती का वितरण किया गया.
बाबा नाम केवलम महामंत्र का किया गया उच्चारण
इससे पहले प्रातःकाल साधकों ने सामूहिक गुरुसकाश पांचजन्य साधना के अंतर्गत बाबा नाम केवलम महामंत्र का उच्चारण करते हुए वातावरण को मधुमय बना दिया. इसके बाद आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत के आगमन पर आनंद मार्ग सेवा दल के स्वयंसेवकों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. हरि परिमंडल गोष्ठी (महिला विभाग) के अंतर्गत, आचार्या अवधूतिका आनंद आराधना के नेतृत्व में साधिका बहनों ने भावपूर्ण कौशिकी नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं सेवा धर्म मिशन के अंतर्गत आचार्य सुष्मितानंद अवधूत के निर्देशन में 30 बाल साधकों द्वारा प्रस्तुत तांडव नृत्य ने वातावरण को अध्यात्मिकता से भर से दिया.
मौके पर प्रद्युम्न नारायण, आचार्य विमलानंद अवधूत, आचार्य रागमायानंद अवधूत, आचार्य जगदात्मानंद अवधूत, आचार्य न्यायबोध ब्रह्मचारी, आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत सहित आनंदमार्गी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है