16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का किया गया आह्वान

Bokaro News : बीएसएल में कर्मचारी सहायता कार्यक्रम शुरू, कर्मचारियों को 24x7 काउंसेलिंग व सहयोग

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) अपने कर्मचारियों के मानसिक, भावनात्मक व पेशेवर सशक्तिकरण के प्रति सतत प्रयासरत है. इसी दिशा में इएपी-इंडिया के साथ किये गये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत कर्मचारी सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की सभी इकाइयों में लागू किया गया है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों और उनके आश्रितों को व्यक्तिगत व पेशेवर चुनौतियों से निबटने के लिए आवश्यक काउंसलिंग सहायता प्रदान करना है.

बीएसएल में इस पहल की शुरुआत गुरुवार को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. श्री तिवारी ने इस पहल को कर्मचारियों व उनके आश्रितों के मानसिक, भावनात्मक व पेशेवर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया. मौके पर अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में कर्मचारी व इएपी-इंडिया की फाउंडर डायरेक्टर भारती महिमकर और उनकी टीम उपस्थित रही.

निःशुल्क, गोपनीय व सुरक्षित है काउंसेलिंग

इएपी-इंडिया की टीम ने विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की प्रमुख विशेषताओं को प्रस्तुत किया. बताया कि काउंसेलिंग सेवा पूरी तरह से निःशुल्क, गोपनीय और सुरक्षित है. ना केवल कर्मचारी, बल्कि उनके आश्रित भी बिना किसी झिझक के इएपी-इंडिया से सीधा संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. इस पहल के तहत कर्मचारियों के लिए 24×7 टेलीफोनिक परामर्श, वेब व मोबाइल-आधारित इ-काउंसलिंग, वीडियो काउंसलिंग व व्यक्तिगत परामर्श सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. यह सेवा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिससे इसे अधिक समावेशी और सुलभ बनाया गया है.

हेल्प व व्हाट्सएप नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क

यह योजना मानसिक स्वास्थ्य, कार्यस्थल की चुनौतियां, पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याएं, वित्तीय व कानूनी परामर्श जैसी आवश्यकताओं के लिए विशेषज्ञ सहायता भी प्रदान करती है. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मी इएपी-इंडिया के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-9810, व्हाट्सएप नंबर 8693822226 या www.eap-india.com पर रजिस्टर कर कभी भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही, किसी भी अप्रत्याशित घटना या आपात स्थिति में 48 घंटे के भीतर त्वरित परामर्श सेवा प्रदान करने की व्यवस्था भी की गयी है, जिससे संकट के समय तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके.

कार्यस्थल पर स्वस्थ, सशक्त व सहयोगी वातावरण विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

सेल की ओर से शुरू की गयी यह पहल कार्यस्थल पर एक स्वस्थ, सशक्त और सहयोगी वातावरण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना ना केवल कर्मचारियों के मानसिक और भावनात्मक कल्याण को सुदृढ़ करेगी, बल्कि उनके पेशेवर विकास को भी नई ऊंचाइयाँ प्रदान करने में सहायक होगी. यह पहल तनाव प्रबंधन, संघर्ष समाधान, व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य, चिंता एवं अवसाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, शोक एवं शोक-संतप्ति, दुर्व्यवहार व आघात, वित्तीय असुरक्षा जैसी जटिल परिस्थितियों से उबरने में सहायता प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें