14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हरला में 55 बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Bokaro News : बोकारो में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, चंद्रपुरा के तेलो का निवासी है गिरफ्तार आरोप सूरज महतो.

बोकारो, हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत भतुआ रेलवे फाटक के समीप से पुलिस से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 55 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ चंद्रपुरा के तेलो स्थित देवानबांध के रहने वाले सूरज महतो उर्फ सूरज कुमार (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपये बतायी जाती है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सूरज महतो को जेल भेज दिया. इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर टाइगर मोबाइल द्वारा भतुआ रेलवे फाटक के समीप पहुंच कर चेकिंग लगायी गयी. इसी दरम्यान भतुआ गांव की तरफ से मोटरसाइकिल जेएच 09जे 0305 से एक व्यक्ति दो बड़े थैले लेकर आते दिखा. हालांकि वह व्यक्ति टाइगर मोबाइल गश्ती दल को देखकर वापस भतुआ गांव की ओर मोटरसाइकिल घुमा कर भागने लगा. तब टाइगर मोबाइल गश्ती दल ने रगेद कर उसे पकड़ लिया. जांच में उसके थैले से 375 एमएल की 55 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सूरज कुमार उर्फ सूरज महतो बताया. उसने बताया कि वह चंद्रपुरा स्थित अपने गांव से शराब लेकर सेक्टर नौ के करमाटांड़ जा रहा था. शराब के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब या कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके बाद अवैध शराब की ढुलाई व बिक्री करने के आरोप में हरला थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सूरज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गियारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भतुआ की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध विदेशी शराब लेकर आ रहा है. सत्यापन के लिए सिटी डीएसपी बोकारो के निर्देश पर हरला थाना के प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में भ्रमणशील टाइगर मोबाइल को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी. छापामारी दल में पुअनि सह थाना प्रभारी अनिल कच्छप सहित पुअनि संजय कुमार राय, पुअनि सुनील कुमार सिंह, सअनि धनंजय कुमार, आरक्षी इंद्रदेव यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel