33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : माइक्रोसर्फेसिंग से 27 किमी सड़क की होगी मरम्मत, 400 आवासीय ब्लॉक्स में होगा एक्सटर्नल मेंटेनेंस

Bokaro News : बोकारो स्टील प्रबंधन टाउनशिप को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाने को लेकर चला रहा मुहिम, सड़क व क्वार्टर की मरम्मत का काम जारी.

बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से शहर के 27 किमी सड़क की मरम्मत माइक्रोसर्फेसिंग से करायी जायेगी. 400 आवासीय ब्लॉक्स में एक्सटर्नल मेंटेनेंस का कार्य होगा. सड़क के साथ-साथ ब्लॉक-क्वार्टर की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. बरसात के पहले बोकारो की जर्जर सड़क व ब्लॉक-क्वार्टर चकाचक होंगे. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से टाउनशिप को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की मुहिम जारी है.

अब तक सेक्टर आठ काली बाड़ी व सेक्टर 11 में 1.3 किलोमीटर आरसीसी सड़क बनी

बीएसएल की ओर से शहर की प्रमुख सड़कों के मरम्मत का कार्य प्रगति पर है. अब तक सेक्टर आठ काली बाड़ी व सेक्टर 11 में 1.3 किलोमीटर आरसीसी रोड बना है. कुल 27 किलोमीटर सड़कों के माइक्रोसर्फेसिंग द्वारा मरम्मत की योजना है. आवासों के अनुरक्षण के तहत एक्सटर्नल मेंटेनेंस के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. 400 आवासीय ब्लॉक्स में एनबीसीसी के माध्यम से एक्सटर्नल मेंटेनेंस का कार्य होगा. 50 नये

सेक्टर 6, 9सी व 9डी में ब्लॉक में चल 
रहा एक्सटर्नल मेंटेनेंस कार्य

सेक्टर 4इ, 4एफ व 4जी में ब्लॉक्स का एक्सटर्नल मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा सेक्टर 6, 9सी व 9डी में कार्य प्रगति पर है. आवासों में रूफ लीकेज की समस्या के निदान के लिये 650 आवासों के रूफ लीकेज की मरम्मत की गयी. इन कार्यों के अलावा गत वर्ष रशियन क्लब के जीर्णोद्वार का कार्य भी लगभग संपन्न कर लिया गया.

ट्रांसफॉर्मर लगाये गये

टाउनशिप में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिये विभिन्न स्थानों में कन्वेंशनल स्ट्रीट लाइट के बदले में एलआईडी स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं. स्टेबल विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से उच्च क्षमता के 50 नये ट्रांसफाॅर्मर लगे हैं. क्वार्टर जंक्शन बॉक्स में 35000 लग्स रिप्लेसमेंट किये गये. एलएंडडी सेंटर में 250 बीएलडीसी फैनलगे है. विद्युत शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कॉल सेंटर की शुरुआत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel