बोकारो, नालसा व झालसा रांची के निर्देश पर पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष बोकारो अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन कैंप दो में किया गया. वर्चुअल उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिकि, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग, मोटरयान के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में सात व अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में तीन बेंचों का गठन किया गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत में 1820 वादों को निष्पादन के लिए रखा गया. इसमें से 1818 का निष्पादन हुआ. इसमें कुल समझौता राशि छह करोड़ 90 लाख 51 हजार 762 रुपये हुई. जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सचिव अनुज कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

