18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीपीएस बोकारो के 13 विद्यार्थियों ने आइओक्यूएम में मारी बाजी

Bokaro News : 12वीं कक्षा के छात्र अनुज ने सर्वाधिक 43 अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया.

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के 13 छात्र-छात्राओं ने इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स (आइओक्यूएम) में कामयाबी दर्ज करते हुए रीजनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड (आरएमओ) के लिए क्वालीफाई किया है. 12वीं कक्षा के छात्र अनुज ने सर्वाधिक 43 अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया है. 12वीं के ही रिद्धिम गुप्ता, कुमार अनमोल व अमन राज अमन सहित 11वीं के उत्कर्ष कुमार, जय सात्विक मदिरेड्डी व आयुषी सिंह, 10वीं के रौनक राज, ऋषभ राज, श्लोक आनंद, शिवम ओझा व आलिया सेनापति व नौवीं कक्षा के आशुतोष कुमार मिश्रा ने भी सफलता प्राप्त की है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अगले चरण की सफलता की शुभकामना दी.

साहित्यलोक की मासिक रचना गोष्ठी

बोकारो. साहित्यलोक की मासिक रचना गोष्ठी शुक्रवार की शाम विजय शंकर मल्लिक सुधापति के सेक्टर आठ स्थित आवास पर हुई. अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिनाथ झा व संचालन साहित्यलोक के संयोजक अमन कुमार झा ने किया. रचना गोष्ठी में कवि-कवयित्रियों ने भक्ति, शृंगार, पर्व-त्योहार, देशभक्ति व मानवीय संवेदनाओं पर आधारित रचनाएं सुनाकर सबकी प्रशंसा पायी. सुधा देवी, शैलजा झा, अमन कुमार झा, विजय शंकर मल्लिक, अरुण पाठक बुद्धि नाथ झा रचनाएं पढ़ीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel