बोकारो, बोकारो जिला आयुष विभाग के तहत 38 आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित है. केंद्र सरकार के नेशनल एक्रिकेडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (नभ) की ओर से बोकारो जिले के 13 आयुष अस्पतालों को विशिष्ट दर्जा दिया गया है. केंद्र सरकार ने सभी 13 केंद्र के प्रभारी को गुरुवार को प्रमाण पत्र जारी किया है. शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में सभी चिकित्सकों को जिला आयुष पदाधिकारी व जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एके प्रसाद ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
डॉ पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह दर्जा अस्पताल के विशिष्ट रख-रखाव, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के शत-प्रतिशत उपस्थिति, मरीजों के इलाजोपरांत संतुष्ट आदि के मापदंड पर खरा उतरने पर प्रदान किया है. सभी 13 केंद्रों का हर सप्ताह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रसाद निरीक्षण करेंगे. वर्ष 2025 में प्रत्येक दिन पर्व-त्योहार को छोड़कर मरीजों के लिए कैंप लगाया है. कैंप में होम्योपैथ, आयुर्वेद, यूनानी, योगा का लाभ लोगों को प्रदान किया. कैंप नोडल पदाधिकारी डॉ प्रसाद की देखरेख में संचालित किया गया. इसके लिए डॉ प्रसाद को केंद्र सरकार ने विशिष्ट सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया है.इन केंद्रों को मिला प्रमाण पत्र
विशिष्ट दर्जा प्राप्त आयुष अस्पताल केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष बीएस सिटी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष चास, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष चंदनकियारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष कोडिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष बरमसिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष पेटरवार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष ओरदाना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष गोमिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष बेरमो, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष जरीडीह, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष नावाडीह, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष पिंड्राजोड़ा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष साड़म शामिल है. रंजीत कुमारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

