बोकारो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो जिला की नौ सदस्यीय सचिव मंडल की बैठक शनिवार को सेक्टर-03 डी स्थित बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता रामाश्रय प्रसाद सिंह ने की. बताया कि 26 दिसंबर को सेक्टर-03 डी 823 स्थित कार्यालय में पार्टी का 100 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद पार्टी का जिला सम्मेलन होगा. इसमें 150 से अधिक डेलिगेट भाग लेंगे. समारोह में एटक के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर, झारखंड के पार्टी प्रभारी संतोष कुमार संसद का भाग लेने की संभावना है. वहीं, जिला सचिव पंचानन महतो ने रिपोर्ट पेश करते हुए बोकारो थर्मल के पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मनीरुदीन अंसारी के हत्या के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के छाई पौंड में हाइवा से टक्कर मार दी गयी थी जिसमें मनीरुदीन की मृत्यु हो गयी थी. मौके पर इफ्तिखार महमूद, सत्येंद्र कुमार, शाहजहां, दिवाकर महतो, इस्लाम अंसारी, पोखर महतो, धनंजय शर्मा, एमपी सिंह, शंकर मांझी, अबू नसर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

