चास नगर निगम ने सोमवार को वार्ड 32 में अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू किया. नगर निगम की गठित टीम ने 30 से अधिक घरों की जांच की. 14 घरों में अवैध जल कनेक्शन पाया गया. चेतावनी दी गयी साथ ही जल कनेक्शन को शीघ्र नियमित करा लेने व बकायेदारों को बकाया राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया. सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किंडो ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध तरीके से पेयजल लेने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. किसी को अवैध ढंग से पानी लेने का छूट नहीं दी जा सकती है. बताते चलें कि नगर निगम को लगातार अवैध तरीके से जल कनेक्शन को लेकर शिकायत मिल रही थी. इसको देखते हुए अपर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किंडो के नेतृत्व में एक जांच दल गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है. मौके पर नगर प्रबंधक विकास रंजन, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, कनीय अभियंता चितरंजन सिंह, राजस्व एजेंसी श्री पब्लिकेशन के प्रतिनिधि सहित नगर निगम के अन्य कमी मौजूद थे.
Also Read: बोकारो : घरेलू विवाद में एक की मौत, प्राथमिकी दर्ज