एनसीडी के तहत मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालन में बोकारो को झारखंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ प्रशात कुमार मिश्रा को रांची में सोमवार को प्रदान किया गया. कार्यक्रम में एनएचएम झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने प्रमाण पत्र व शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया. बोकारो सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बोकारो के लिए गौरव का पल बताया. कहा : बोकारो लगातार मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करता रहा है. डॉ प्रशांत के सानिध्य में मनोरोगियों का बेहतर इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

