बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 कांडों का अपराधी सुनील को धर दबोचा

बोकारो पुलिस का लोगो, Pic Credit- X Handle Bokaro Police
Bokaro Crime News: बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सेक्टर चार थाना क्षेत्र में 10 कांडों का वांछित सुनील राम उर्फ सुनील डोम चोरी के इरादे से घूमते पकड़ा गया. पूछताछ में चोरी का सारा सामान बरामद किया गया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और घड़ी शामिल हैं.
Bokaro Crime News, बोकारो, (रंजीत कुमार): बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सेक्टर चार थाना की पुलिस गुरूवार को नियमित गश्ती के दौरान जिले के छह थानों में दर्ज 10 कांडों का वांछित सुनील राम उर्फ सुनील डोम के क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिली. इसके बाद एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने एक छापेमारी दल का गठन किया.
कोर्ट पहले भी सुना चुकी है सुनील को सजा
पुलिस की इस स्पेशल टीम ने रातभर चलाए गए अभियान के दौरान सेक्टर चार सिटी सेंटर में चोरी के इरादे से घूम रहे सुनील को दबोच लिया. घटना की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि सुनील पर सेक्टर चार थाना के कांड संख्या 32/2013 में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई थी. एजीजेएम बोकारो ने सुनील के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
Also Read: चतरा में अपराधियों का आतंक, SBI CSP से 70 हजार रुपये की लूट, अपराधी फरार
चोरी किया गया सामान बरामद
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पूछताछ के बाद सुनील के निशानदेही पर 25 मार्च 2013 (कांड संख्या 32/2013) को चोरी गया सामान बरामद किया गया. इसमें सोना का एक चैन, दो जोड़े कंगन, एक जोड़ा कानबाली, दो झुमका, दो जोड़े छोटे झुमके, नाक का नथिया, सात जोड़े चांदी के पायल, एक जोड़ा बिछिया, नकद 12 सौ रुपए, तीन मोबाइल सेट और दो घड़ी सेट को बरामद किया गया है.
इन कांडों के तहत दर्ज है सुनील पर मामला
डीएसपी रंजन ने बताया कि सुनील पर सेक्टर चार थाना में कांड संख्या 32/2013, कांड संख्या 46/2012 (आर्म्स एक्ट), कांड संख्या 310/2015; बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 283/2017, 271/2019, 34/2019; सेक्टर 12 थाना में कांड संख्या 20/2019; बालीडीह थाना में कांड संख्या 282/2021; चंद्रपुरा थाना में कांड संख्या 118/2014; दुगदा थाना में कांड संख्या 76/2023 के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक सुनील मनोहर, अवर निरीक्षक सुरेश उरांव, आरक्षी अनिल सिंह, आरक्षी बबलू गोप और आरक्षी इलियास अंसारी शामिल है.
Also Read: पलामू में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 5 घंटे किया सड़क जाम
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




