13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news : रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया बोकारो, मन मोह रही स्टील सिटी की खूबसूरती

Bokaro news : निजी संस्थान, वाहनों के शोरूम, पेट्रोल पंप सहित सभी जगह विभिन्न प्रकार की लाइटिंग से सजावट

Bokaro news : दीपावली को लेकर रंग-बिरंगी रोशनी से स्टील सिटी बोकारो नहा गया है. शहर की खूबसूरती मन मोह रही है. दीयों की जगमग, बिजली के बल्बों की रोशनी से चास-बोकारो जगमगा रहा है. शनिवार की रात से ही आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. निजी संस्थान, विभिन्न वाहनों के शो रूम, पेट्रोल पंप सहित सभी जगहों की विभिन्न प्रकार के लाइटिंग से सजावट की गयी है. कई लोगों ने घर के बाहर हस्त निर्मित व बाजार से खरीदे कंदील भी टांग रखा है. घरों में आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी है. दिवाली 20 अक्तूबर(सोमवार) को है.

हर जगह की गयी है आकर्षक लाइटिंग :

साज-सजावट की सामग्री से घरों को सजाया गया है, जिसमें कृत्रिम फूल, झालर आदि शामिल हैं. खासकर, शहर की बड़ी इमारतें लाइट से जगमगा रही हैं. दीपावली को लेकर जहां महिलाओं ने मूर्ति, घर के साज सज्जा के सामान खरीदे. वहीं, युवाओं ने जम कर पटाखों की खरीदारी की.दूसरी ओर बोकारो में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. चौक-चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. स्थानीय थाना के साथ-साथ एसपी के स्पेशल दस्ते में शामिल जवान गश्त लगा रहे हैं. .

बाजार में लड्डू की कई वेराइटी उपलब्ध, फूल-माला की भी खूब हुई बिक्री :

दीपावली पर विशेष रूप से लड्डू की बिक्री होती है. इसको लेकर मिठाई दुकानदारों ने भी खास तैयारी की है.मिठाई दुकानों में घी लड्डू, बेसन लड्डू, मूंग लड्डू, गोंद लड्डू सहित लड्डू की कई वेराइटी मौजूद है. इसके अलावा काजू बरफी, अमृत पेड़ा, रस कदम, चंद्रकला, काजू अंजीर, पिस्ता रोल, काजू गुझिया, शाही बरफी, बादाम बरफी, पंजाब बरफी, कलाकंद, गुलाब जामुन, रस भोग, काजू तरबूज, खीर कदम, बालू शाही, लौंगलता की भी बिक्री होगी. दीपावली व काली पूजा को देखते हुए मालाकारों ने भारी मात्रा में गेंदा, कमल समेत तरह-तरह के फूल मंगाये हैं. बाजार में फूल-माला की भी अच्छी-खासी बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel