घटना के संबंध में मृतक के पिता कार्तिक आचार्य ने बताया कि बीरबल ने प्लांट में किसी से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था. बताया कि बीरबल ने कहा था कि अगर कर्ज चुकाने के लिए पैसों का इंतजाम नहीं हुआ, तो वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लेगा. इस पर उसके पिता (कार्तिक आचार्य ने) ने बीरबल को दो लाख रुपये दिये थे. कार्तिक आचार्य ने बताया कि इसके बाद सोमवार की सुबह बीरबल शौच करने के लिए घर से निकला था. काफी देर के बाद घर नहीं लौटा. इसी बीच गांव वालों ने जानकारी दी कि रेलवे ट्रैक पर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है. पिता जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, तो पता चला कि उनके ही पुत्र बीरबल का शव है.
जांच के बाद साफ होगा पूरा मामला : एएसआई
इस संबंध में बालीडीह थाना एएसआई एस मुर्मू ने बताया कि प्रथम द्ष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. जांच में पाया गया है कि युवक जुआ भी खेलता था. कर्ज लेने की बात भी सामने आ रही है. संभवत कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद जांच पूरी होने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

