14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बने बीके तिवारी

बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बने बीके तिवारी

केंद्र सरकार ने किया अनुमोदन

– 15 जुलाई 1989 को एमटीटी के रूप में बीएसएल के कोक ओवन विभाग से ही की थी करियर की शुरुआत

– केंद्रीय लोक उद्यम बोर्ड के अधिकारियों ने 12 अधिकारियों का इंटरव्यू लेने के बाद रिजल्ट में बीके तिवारी का नाम घोषित किया था

वरीय संवाददाता, बोकारो

बीके तिवारी बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज होंगे. मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति भारत सरकार ने इसकी शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. श्री तिवारी फिलहाल बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) पद पर कार्यरत हैं. उल्लेखनीय है कि फरवरी 2023 में दिल्ली में केंद्रीय लोक उद्यम बोर्ड के अधिकारियों ने 12 अधिकारियों का इंटरव्यू लेने के बाद रिजल्ट में बीके तिवारी का नाम घोषित किया था. उसके बाद श्री तिवारी के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी गयी थी. अंतिम अनुमोदन केंद्रीय केबिनेट से किया गया. बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज पद के लिए सेल, आरआइएनएल व मेकॉन के 12 अधिकारियों ने आवेदन किया था. साक्षात्कार के बाद बीके तिवारी का चयन किया गया था. बीके तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत 15 जुलाई 1989 को एमटीटी के रूप में बीएसएल के कोक ओवन विभाग से की थी. इस विभाग में रहते हुए जून 2017 में मुख्य महाप्रबंधक बने. 29 मई 2021 को ईडी कोलियरी और 15 जून 2022 को बीएसएल के इडी वर्क्स बने. तब से वह बीएसएल में ही पदस्थापित हैं.

अधिकारियों व कर्मियों को उम्मीद बीएसएल चौतरफा विकास करेगा : बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बनने के बाद श्री तिवारी टीम बीएसएल का नेतृत्व करेंगे. बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों को उम्मीद है कि श्री तिवारी के नेतृत्व में बीएसएल चौतरफा विकास करेगा. उनके लंबे अनुभव का लाभ अधिकारियों व कर्मियों सहित शहरवासियों को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि तत्कालीन डीआइ अमरेंदु प्रकाश के 31 मई 2023 को सेल चेयरमैन बनने के बाद से ही बीएसएल के प्रभारी निदेशक का पद खाली था. राउरकेला के डीआइ अतनु भौमिक यहां के अतिरिक्त प्रभार में थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel