13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएंडके और रांची हेडक्वार्टर की टीम विजयी

Bokaro News : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को चार मैच हुए.

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को चार मैच हुए. संडे बाजार फुटबॉल मैदान में पहले मैच में मेजबान बीएंडके एरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाये. कविश कुमार ने शानदार 111 रन, सुशील कुमार सिंह ने नाबाद 55 रन व डीएस राणा ने 40 रन बनाये. जवाब में माइंस रेस्क्यू रामगढ़ की टीम 12 ओवरों में 55 रन पर ऑल आउट हो गयी. बीएंडके की ओर से जीशान ने चार विकेट, आमिर ने दो पुनीत और सुशील व संजीत ने एक-एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच कविश कुमार रहे. दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची हेडक्वार्टर की टीम 19.1 ओवरों में 152 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी राजहरा की टीम 14.4 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गयी. 43 रन बनाने वाले हेडक्वार्टर टीम के राजेश बिनहा मैन ऑफ द मैच रहे. यह पुरस्कार बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर ने दिया. कमेंट्री मनींद्र पाल सिंह, जीशान ने की. मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि श्याम नारायण सतनामी, शिवनारायण गोप, तापस राय आदि उपस्थित थे. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में पहला मैच एसी व एमएमएंडएस के बीच खेला गया. एसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में एमएंडएस की टीम 20 ओवर में 131 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच योगेंद्र कुमार रहे. दूसरे मैच में अरगड्डा और कुजू के बीच मुकाबला हुआ. अरगड्डा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य लिया. कुजू की टीम 155 रन ही बना सकी. मैचों में कमेंट्री अब्दुल रासिद व अम्पायरिंग अली रजा और दिलीप सिंह ने की. स्कोरर प्रशांत कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel