चंद्रपुरा. झरनाडीह चंद्रपुरा निवासी भाजपा नेता संजीव झा व उनकी पत्नी सोमवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने अपने वाहन से मधुबनी जा रहे थे. बगोदर व अटका के बीच किसी बड़े वाहन ने उनके वाहन को आगे से धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बगोदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें बीजीएच रेफर किया गया है. दोनों के सिर और चेहरे में चोटें लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है